कानपुर, अप्रैल 10 -- कानपुर, वरिष्ठ संवाददाता। होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति के जन्मदाता डॉ. हैनिमेन की जयंती गुरुवार को मनाई गई। आरोग्यधाम ग्वालटोली की ओर से आर्य नगर स्थित परशुराम वाटिका में डॉक्टर, मॉर्निंग वॉकर व अन्य लोगों ने पुष्पांजलि की। डॉ हैनिमेन के संकल्पों को पूरा करने की बात कही गई। डॉ हेमंत मोहन, डॉ आरती मोहन, अजय गुप्ता, डॉ रमा शर्मा, सुधीर उपाध्याय, अशोक मोहन ने तमाम अहम जानकारियां साझा की। चिकित्सकों ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता की शपथ ली। 30 से अधिक लोगों को डॉक्टर हैनिमेन होम्योपैथिक सम्मान से सम्मानित किया गया। उमा शर्मा, महेश मिश्रा, सुरेश बाजपेई, दीपक मालवीय, पुनीत मूतरेजा, कामता प्रसाद, भृंगराज द्विवेदी, कप्तान सिंह आदि सम्मानित हुए। वहीं किदवई नगर होम्योपैथिक चिकित्सालय में डॉ हैनिमेन का जन्मोत्सव मना। होम्योपै...