भागलपुर, नवम्बर 1 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के प्राचार्य डॉ. हेमशंकर शर्मा शुक्रवार को रिटायर हो गये। रिटायर के मौके पर कॉलेज में आयोजित समारोह में डॉ. शर्मा को अंग विकास परिषद के संस्थापक सदस्य डॉ. रामप्रवेश सिंह, सचिव नीतू सिंह, मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के चिकित्सकों ने बुके देकर भावभीनी विदाई दी। अपनी विदाई पर डॉ. शर्मा ने कहा कि मायागंज अस्पताल का अधीक्षक रहने के दौरान प्रयास रहा कि अस्पताल के मरीजों को जांच एवं इलाज की हरेक सुविधा मिले। वहीं मेडिकल कॉलेज का प्राचार्य रहते एमबीबीएस व पीजी की पढ़ाई के लिए बेहतरी का प्रयास रहा। वहीं समारोह के मौके पर मायागंज अस्पताल के अधीक्षक डॉ. अविलेष कुमार, मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ. हेमंत कुमार सिन्हा, उप प्राचार्य डॉ. एचपी दुबे, डॉ. शर्मा की पत्न...