सिद्धार्थ, जनवरी 16 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र के ठोठरी बाजार स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर पर गुरुवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों ने मकर संक्रांति उत्सव मनाया। इस दौरान जिला प्रचारक विशाल ने बौद्धिक देते हुए उत्सव की महत्ता बताई। उन्होंने कहा कि मकर संक्रांति सामाजिक एकता, समरसता, एकरूपता का बोध करता है। यह एकरूपता समाज के एक साथ बैठने पर दिखाई देता है। यह तभी संभव होगा जब हिंदू एक रहेगा। इसी हिंदू समाज को संगठित करने का बीड़ा डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार ने उठाया था। लोटन खंड के हरिबंशपुर मंडल की ओर से आयोजित मकर संक्रांति उत्सव में जिला प्रचारक ने कहा कि संघ के प्रमुख उत्सवों में मकर संक्रांति उत्सव भी शामिल है। संघ इस उत्सव को बड़े ही धूमधाम के साथ मनाता है। उन्होंने कहा कि संघ के प्रथम सरसंघचालक...