लखनऊ, जून 12 -- लखनऊ विश्वविद्यालय के अंतरराष्ट्रीय सेल में दो शिक्षकों को समन्वयक की जिम्मेदारी दी गई है। निदेशक प्रो. आरपी सिंह की संस्तुति पर कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने मंजूरी दी है। इस संबंध में कुलसचिव विद्यानंद त्रिपाठी ने बुधवार को आदेश जारी कर दिया। इनकी नियुक्ति अग्रिम आदेशों तक प्रभावी रहेगी। यह अपने विभागीय कार्यों के साथ यह अतिरिक्त जिम्मेदारी निभाएंगे। कुलसचिव की ओर से जारी आदेश में इंजीनियरिंग संकाय के डॉ. हिमांशु पांडेय और वनस्पति विज्ञान विभाग की डॉ. आदित्य आभा सिंह को समन्वयक नियुक्त किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...