बुलंदशहर, जून 2 -- नगर के कृष्णानगर निवासी प्रसिद्ध वरिष्ठ साहित्यकार, उपन्यासकार एवं कहानीकार डॉ. हरेंन्द्र हर्ष को राज्य ललित कला अकादमी उत्तर प्रदेश तथा कलार्पण भारत के संयुक्त तत्वावधान में लखनऊ में आयोजित सांस्कृतिक एवं साहित्य कला साधक सम्मान समारोह में साहित्य एवं कला साधक सम्मान से सम्मानित किया गया। अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान गोमतीनगर लखनऊ के सभागार में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, गेस्ट ऑफ ऑनर संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह आदि अतिथियों ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उक्त सभी अतिथियों की उपस्थिति में डॉ. हरेंन्द्र हर्ष को पद्मश्री उमाशंकर पाण्डेय कुलपति भात खांडे विश्वविद्यालय लखनऊ व निदेशक उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी लखनऊ ने अपने कर कमलों से साह...