हरिद्वार, नवम्बर 15 -- डॉ. हरिराम आर्य इंटर कॉलेज मायापुर में आयोजित वार्षिक क्रीड़ा उत्सव के समापन पर शनिवार को मुख्य अतिथि पंजाब नेशनल बैंक के सेवानिवृत्त सहायक महाप्रबंधक राजकुमार शर्मा ने कहा कि छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए खेलकूद उतना ही आवश्यक है, जितना पुस्तकीय ज्ञान। उन्होंने कहा कि सपनों में उड़ान और परिश्रम में लक्ष्य प्राप्ति का हौसला रखने वालों को संसाधनों की कमी कभी नहीं रोक सकती। उन्होंने छात्रों को शिक्षा के साथ खेल-कूद में भी सक्रिय भागीदारी की प्रेरणा दी। कहा कि प्रधानाचार्य डॉ. अरविंद शर्मा के नेतृत्व में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य हो रहा है। अभिभावकों से अपील की कि अधिक से अधिक बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए विद्यालय में प्रवेश दिलाने के लिए प्रेरित करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...