दुमका, जून 3 -- दुमका, प्रतिनिधि। दुमका के दंत रोग चिकित्सक डॉ. स्वेता स्वराज ने हाल ही में दुमका के नए उपायुक्त अभिजीत सिन्हा से मुलाकात की। डॉ. स्वेता स्वराज ने दुमका उपायुक्त को पुष्पगुच्छ देकर उन्हें सम्मानित किया। डॉ. स्वेता स्वराज ने उपायुक्त से कहा कि स्वास्थ्य व्यवस्था को और अधिक मजबूत करने के लिए हमें कई कदम उठाने होंगे। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार करने और स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ाने के लिए हमें निरंतर प्रयास करना होगा। उपायुक्त अभिजीत सिन्हा ने स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूत करने के लिए आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...