पटना, अगस्त 7 -- उपमुख्यमंत्री सह कृषि मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने गुरुवार को कृषि वैज्ञानिक डॉ. एमएस स्वामीनाथन को उनकी जन्मशती पर श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कृषि वैज्ञानिकों से डॉ. स्वामीनाथन के कार्यों को आगे बढ़ाने की अपील की। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि डॉ. स्वामीनाथन भारतीय कृषि क्रांति के मार्गदर्शक थे। उनके योगदान ने न केवल देश की खाद्य सुरक्षा को सुनिश्चित किया, बल्कि करोड़ों किसानों के जीवन को भी संबल दिया। जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों के बीच उनके विचार और प्रासंगिक हो गए हैं। डॉ. स्वामीनाथन की सोच और दृष्टिकोण आज भी वैज्ञानिकों, नीति निर्माताओं और किसानों के लिए प्रेरणास्रोत हैं। विभाग के प्रधान सचिव पंकज कुमार, कृषि निदेशक नितिन कुमार सिंह ने भी उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...