लखनऊ, अक्टूबर 8 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता अपना दल के संस्थापक डॉ. सोनेलाल पटेल की सबसे बड़ी बेटी पारुल पटेल भी राजनीति में कदम रख दिया है। उन्हें अपना दल (कमेरावादी) की राष्ट्रीय अध्यक्ष व उनकी मां कृष्णा पटेल ने उन्हें राष्ट्रीय कार्यकारिणी का सदस्य बनाया है। पारुल पटेल ने कंप्यूटर इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है और उसके बाद बंगलुरु में सॉफ्टवेयर इंजीनियर की नौकरी की। डॉ. सोनेलाल पटेल की मौत के बाद वह नौकरी छोड़कर परिवार के साथ आ गईं लेकिन अभी तक पर्दे के पीछे से काम कर रहीं थी। अब उन्हें भी आगे लाया गया है। अपना दल (कमेरावादी) की राष्ट्रीय अध्यक्ष व उनकी मां कृष्णा पटेल कहती हैं कि उनकी बेटियों को राजनीति विरासत में मिली है। उनकी चारों बेटियां बचपन से ही अपने पिता डॉ. सोनेलाल पटेल को राजनीति करता देख रहीं थी। ऐसे में राजनीति का ककहरा वह जानत...