प्रयागराज, जुलाई 10 -- प्रयागराज। बेनहर स्कूल एंड कॉलेज में गुरुवार को रोटरी एकेडेमिया का अधिष्ठापन समारोह हुआ। इस मौके पर डॉ. सैयद नाजिम अहमद ने अध्यक्ष और खुश्तर रिजवानी खान ने सचिव का दायित्व संभाला। मुख्य अतिथि मेडिकल कॉलेज के नेत्र विशेषज्ञ डॉ. आरएन मिश्र रहे। इस मौके पर क्लब की ओर से छह विशेष बच्चों को वॉकर और वॉकिंग स्टिक भेंट की गई। अतिथियों ने सात महिलाओं डॉ. गजाला इकबाल, मीना खान, अलीना खान, शीतल अहूजा, मीनाक्षी सिंह, असर नवाज को वूमन इन एक्शन सम्मान से नवाजा। अध्यक्ष ने कहा कि क्लब अपने सामाजिक सरोकार के तहत जरूरतमंद लोगों की मदद करता है। अतिथियों ने क्लब की वार्षिक पत्रिका का विमोचन किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...