विकासनगर, अगस्त 8 -- एसजीआरआर इंटर कॉलेज सहसपुर के प्रधानाचार्य डॉ. रविंद्र सैनी के अंग्रेजी काव्य संग्रह का शुक्रवार को विमोचन किया गया। समारोह में राष्ट्र जागरण अभियान की राष्ट्रीय संयोजक सुबही खान ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। काव्य संग्रह में विश्वभर की 111 महान हस्तियों पर कविताएं लिखी गई हैं। पुस्तक विमोचन के बाद मुख्य अतिथि सुबही खान ने डॉ. सैनी को राखी बांधकर कहा कि इन दिनों धर्म के नाम पर समाज को बांटने की कोशिश की जा रही है, लेकिन हमें ऐसी नापाक कोशिशों से दूर रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि पुस्तक विमोचन समारोह में शामिल होने आई थी लेकिन यहां से भाई-बहन का आजीवन रिश्ता बनाकर जा रही हूं। इस दौरान मुख्य शिक्षाधिकारी विनोद कुमार ढौंडियाल, डॉ. अतुल कृष्ण, डॉ. रणवीर सिंह, आशीष सेमवाल, चंद्र मोहन पयान आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की...