बेगुसराय, सितम्बर 15 -- बेगूसराय। भारत सरकार के वस्त्र मंत्रालय की हिंदी सलाहकार समिति का पुनर्गठन किया गया है। इसमें बिहार राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. सुरेश प्रसाद राय को इसका सदस्य बनाया गया है। महाविद्यालय शासी निकाय के सचिव प्रो. अशोक कुमार सिंह ने कहा कि उनकी इस उपलब्धि से जिले के शिक्षा जगत में उत्साह है। प्राचार्य डॉ अमित ने कहा कि उनकी इस उपलब्धि से महाविद्यालय गौरवान्वित महसूस कर रहा है। इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षक प्रो. नवल किशोर झा, प्रो. सुरेंद्र कुमार, प्रो. कन्हैया कुमार, प्रो. पप्पू कुमार, प्रो. रविश कुमार, प्रो. शीला कुमारी पासवान, प्रो. अरुण कुमार राय, डॉ. रवीन्द्र कुमार मुरारी, जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष उमानंद चौधरी समेत भगीरथ प्रसाद राय, मंजू सिंह, रंजीत कुमार, डॉ. सुदर्शन कुमार आदि ...