पूर्णिया, जनवरी 21 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। राष्ट्रीय समाज विज्ञान परिषद एवं मगध विश्वविद्यालय बोधगया के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 8 वें राष्ट्रीय सम्मेलन में इग्नू शिक्षार्थी सहायता केन्द्र पूर्णिया कॉलेज के सहायक समन्वयक डॉ. सुरज कुमार ने महिला सशक्तीकरण एवं समावेशी विकास में जीविका योजना की भूमिका का एक विश्लेषणात्मक अध्ययन विषय पर अपना शोध पत्र प्रस्तुत किया। डॉ. सुरज कुमार ने अपने अध्ययन में बताया कि बिहार में संचालित 335 जीविका दीदी की रसोई के माध्यम से आम लोगों को कम कीमत पर पोषणयुक्त भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है, वहीं इससे 5000 से अधिक जीविका दीदियों को सम्मानजनक रोजगार भी प्राप्त हुआ है। इसके साथ ही राज्य में अब तक 31.71 लाख जीविका दीदियों को लखपति दीदी घोषित किया जा चुका है, जो ग्रामीण महिलाओं की आर्थिक प्रगति का सश...