देवघर, फरवरी 24 -- पश्चिम बंगाल स्थित आरसी भौमिक मेमोरियल ट्रस्ट एवं स्थानीय विवेकानंद शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा संस्थान के संयुक्त बैनर तले सोमवार को दीनबंधु उच्च विद्यालय के रवींद्र सभागार में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें देवघर पुस्तक मेला के संयोजक सह विश्व भारती शांति निकेतन के हिन्दी विभागाध्यक्ष डॉ. सुभाष चन्द्र राय एवं शहर के तुलसी बाबा फिर से आओ के रचनाकार अनिल कुमार झा को आरसी भौमिक मेमोरियल ट्रस्ट के संस्थापक न्यासी राजर्षि भौमिक एवं विवेकानंद संस्थान के केंद्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रदीप कुमार सिंह देव, दीनबंधु स्कूल के प्रधानाध्यापक काजल कांति सिकदार, झारखंड प्राइवेट स्कूल्स एसोशिएशन देवघर जिलाध्यक्ष डॉ.जयचन्द्र राज, शिक्षाविद डॉ. शंकर मोहन झा एवं अधिवक्ता गणेश प्रसाद उमर द्वारा विद्या वाचस्पति डॉ. रवींद्र चन्द्र भौ...