लखनऊ, अगस्त 14 -- लोहिया में ब्लड एंड ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग के अध्यक्ष डॉ. सुब्रत चन्द्रा को संस्थान प्रशासन ने अहम जिम्मेदारी दी है। निदेशक डॉ. सीएम सिंह ने डॉ. सुब्रत चन्द्रा को कुलसचिव नियुक्त किया है। डॉ. सुब्रत ने पदभार ग्रहण कर लिया है। उनका कार्यकाल एक साल के लिए होगा। डॉ. सुब्रत से पहले माइक्रोबायोलॉजी विभाग की डॉ. ज्योत्सना अग्रवाल कुलसचिव थीं। उनका तीन साल का कार्यकाल पूरा हो गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...