शाहजहांपुर, नवम्बर 28 -- शाहजहांपुर। भविष्य निधि कार्यालय बरेली द्वारा 'निधि आपके निकट' कार्यक्रम का आयोजन डॉ. सुदामा प्रसाद बाल विद्या मंदिर कन्या इंटर कॉलेज में किया गया। कार्यक्रम में प्रवर्तन अधिकारी मदन मोहन और सहायक मनी अरोरा ने प्रतिभागियों की समस्याओं का समाधान किया और पंजीकरण कराया। अधिकारियों ने प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना, ईईसी एम्प्लाई इन्रोलमेंट कैंपेन और न्यू लेबर कोड के प्रावधानों की विस्तृत जानकारी दी। लखनऊ क्षेत्रीय कार्यालय से प्रेषक के रूप में क्षेत्रीय आयुक्त द्वितीय आशीष कुमार ने भविष्य निधि की योजनाओं पर विस्तार से जानकारी देते हुए शाहजहांपुर के नियोक्ताओं से इनका लाभ उठाने की अपील की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...