अररिया, मार्च 1 -- फारबिसगंज, एक संवाददाता। विज्ञान दिवस के अवसर पर स्थानीय पुराना बस स्टैंड, जगदीश मिल ग्राउंड स्थित शिशु शिक्षा सदन सह डॉ. सीवी रमण एकेडमी में शुक्रवार को डॉ. सीवी रमण का जन्मोत्सव समारोह पूर्वक मनाया गया। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के निर्देशक सूर्य नारायण गुप्ता ने किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में अनुमंडल निर्वाचन पदाधिकारी अविनाश कृष्णन, पार्षद बुलबुल यादव,नंदन ठाकुर,हिंदुस्तान स्काउट गाइड के राष्ट्रीय कोडिनेटर एसएन सुमन,सर्व शिक्षा अभियान के राजीव रंजन ,जदयू के प्रांतीय नेता रमेश सिंह,नौशाद अंसारी,शहवाज खान,अंशु कनौजिया,राजेश बाल्मीकि आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर आगत अतिथियों ने केक काटकर जन्मोत्सव मनाया। कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों द्...