लखीसराय, मार्च 17 -- सूर्यगढ़ा, निज प्रतिनिधि। स्थानीय सीएचसी की महिला चिकित्सक डा. सीमा भारती को परिवार नियोजन और एफएलएमआईएस में उत्कृष्ट सेवा के लिए मुंगेर के चिकित्सा क्षेत्रीय उप निदेशक कार्यालय में सम्मानित किया गया। डॉ. भारती को पदक, मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित व पुरस्कृत किया गया। क्षेत्रीय कार्यालय के प्रबंधन कार्यालय के द्वारा पुरस्कृत किया गया। इन्होंने खास कर परिवार नियोजन में बेहतर कार्य का अंजाम दिया है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. वाईके दिवाकर, स्वास्थ्य प्रबंधक प्रफुल्ल कुमार, राजेश प्रमाणिक, लेखापाल राहुल कुमार, डा. ऋतुराज, डा. राजीव, डा. मृत्युंजय कुमार, राजू गोप, अतुल माधव समेत अनेक स्वास्थ्य कर्मियों व शुभेच्छुओं ने बधाई देते हुए कहा कि इससे सूर्यगढ़ा सीएचसी गौरवांवित हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...