कुशीनगर, अक्टूबर 27 -- कुशीनगर। भारत विकास परिषद के कुशीनगर शाखा की बैठक कसया नगर के महर्षि अरविन्द विद्या मन्दिर में सम्पन्न हुई, जिसमें जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया। क्षेत्रीय संगठन मंत्री विक्रान्त खंडेलवाल ने महात्मा गांधी इंटर कालेज सखवनिया के पूर्व प्रधानाचार्य डॉ. चन्द्र भूषण सिंह को जिलाध्यक्ष व किसान इंटर कालेज के प्रधानाचार्य डॉ. अखिलेश सिंह को जिला सचिव(महामंत्री) मनोनीत किया। इसके अलावा डॉ वैद्यनाथ प्रसाद गुप्त को जिला कोषाध्यक्ष, देवेन्द्र कुमार राय को सेवा, नवनाथ दूबे को संस्कार, दिवाकर राव को पर्यावरण, विरेश कुमार राय को संपर्क और डॉ स्नेहा कुमारी को महिला संपर्क आदि गतिविधियों के लिए संयोजक का दायित्व मिला। आरएसएस के सह विभाग संघचालक डॉ चन्द्रशेखर सिंह व डॉ शुभलाल संरक्षक बनाये गए। सुरेश प्रसाद गुप्त, पंकज श्रीवास्तव, ...