भागलपुर, अक्टूबर 1 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता मायागंज अस्पताल के सर्जरी विभाग के अध्यक्ष डॉ. सीएम सिन्हा मंगलवार को रिटायर हो गये। इनकी जगह पर सर्जरी विभाग के प्रो. कुमार रत्नेश को विभाग का नया प्रभारी अध्यक्ष बनाया गया है। मंगलवार को सर्जरी विभाग में आयेाजित विदाई समारोह में मायागंज अस्पताल के अधीक्षक डॉ. अविलेश कुमार व सर्जरी विभाग के अन्य चिकित्सकों ने उन्हें गिफ्ट आदि देकर विदा किया और उनके योगदानों को सराहा। इस मौके पर मेडिसिन विभाग के अध्यक्ष डॉ. राजकमल चौधरी, डॉ. ओबेद अली, सर्जरी विभाग के डॉ. पंकज कुमार, डॉ. कुमार रत्नेश, डॉ. जेपी सिन्हा आदि की मौजूदगी रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...