कानपुर, दिसम्बर 1 -- कानपुर। सीएसजेएमयू के असिस्टेंट प्रोफेसर एवं कानपुर स्मार्ट सिटी के ब्रांड एंबेसडर डॉ सिधांशु राय को नई दिल्ली में आयोजित इंडिया एट 2047 अंतर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस एवं अवार्ड समारोह में भारत के महारथी सम्मान से सम्मानित किया गया। डॉ राय को उनके शैक्षिक और सामाजिक दृष्टिकोण में रचनात्मकता एवं उत्कृष्टता के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर आईबीएसईए अध्यक्ष डॉ अंशुमन सिंह ने कहा कि डॉ राय शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यटन, एवं हैप्पीनेस पर कानपुर मॉडल विकसित करने का प्रयास कर रहे हैं। डॉ राय ने कहा कि उनका उद्देश्य शहर के विकास में योगदान देना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...