हल्द्वानी, सितम्बर 22 -- हल्द्वानी। डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल के कम्युनिटी मेडिसिन विभाग की प्रमुख (एचओडी) डॉ. साधना अवस्थी को अस्पताल का मेडिकल सुपरिंटेंडेंट (एमएस) नियुक्त किया गया है। इस संबंध में सोमवार को प्रभारी प्राचार्य डॉ. पंकज सिंह ने आदेश जारी कर कहा कि वैकल्पिक व्यवस्था के तहत अग्रिम आदेशों तक डॉ. साधना अवस्थी को एसटीएच के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट का दायित्व सौंपा गया है। डॉ. अ‌वस्थी ने सोमवार शाम को चार्ज ग्रहण कर लिया है। उन्होंने कहा कि एसटीएच में इलाज के लिए आने वाले मरीजों को हर संभव इलाज उपलब्ध कराने के हर संभव प्रयास करेंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...