बस्ती, जून 30 -- बस्ती। पीएमश्री स्कूल मूड़घाट के राष्ट्रपति पदक प्राप्त शिक्षक डॉ. सर्वेष्ट मिश्र को शिक्षा के क्षेत्र में उनके योगदान तथा मूल्य आधारित शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए 'हेमा फाउंडेशन ने मुंबई में सम्मानित किया है। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, फिल्म अभिनेता मनोज जोशी और राजपाल यादव की उपस्थिति में स्वामी गोविंद गिरी ने उन्हें सम्मान प्रदान किया है। डॉ. सर्वेष्ट मिश्र ने बताया कि देश के विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाले विशिष्ट व्यक्तियों को सम्मानित किया गया है। उनके द्वारा 21वीं सदी के आकांक्षाओं के अनुरूप देश मे सुयोग्य नागरिक तैयार करने और शिक्षा व्यवस्था में मूल्य आधारित शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए विविध प्रयास किए जा रहे हैं। इस वजह से उन्हें सम्मानित किया गया। डॉ. सर्वेष्ट मिश्र ने बताया कि उनके द्वारा अ...