मुजफ्फरपुर, अगस्त 20 -- मुजफ्फरपुर। बीआरएबीयू में भोजपुरी के विभागाध्यक्ष प्रो. जयकांत सिंह के पुत्र डॉ. सर्वेंद्र प्रताप सिंह ने नीट पीजी की परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। उन्हें ऑल इंडिया स्तर पर 414वीं रैंक मिली है। डॉ. जयकांत सिंह ने बताया कि डॉ. सर्वेंद्र ने एम्स पटना से एमबीबीएस किया है और घर पर ही तैयारी कर पहलीबार में ही यह सफलता पायी है। इनके बड़े भाई डॉ. शिवेन्द्र प्रताप सिंह और भाभी डॉ. अनामिका सिंह श्वेता भी एमबीबीएस, एमडी हैं और जामनगर गुजरात के मेडिकल कॉलेज में हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...