गिरडीह, सितम्बर 6 -- खोरीमहुआ, प्रतिनिधि। धनवार प्रखण्ड क्षेत्र के नावागढ चट्टी स्थित राजकीय मध्य विद्यालय में शिक्षक दिवस पर डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती विद्यालय के बच्चों द्वारा धूमधाम से मनायी गयी। सार्वजनिक अवकाश के बावजूद छात्र-छात्राओं ने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर उत्सुकता के साथ कार्यक्रम में भाग लिया। इस दौरान केक काटकर शिक्षक दिवस की बधाई दी गई। मौके पर डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके पदचिन्हों पर चलने का संकल्प लिया गया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक जयप्रकाश पासवान ने कहा कि डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जैसे महापुरुषों से हम सबको सीख लेनी चाहिए और उनकी कृतियों को अपने जीवन में उतरना चाहिए। उन्होंने विद्यालय के छात्र-छात्राओं को जीवन में अच्छा करने के लिए संकल्पित होकर दृढ़ निश्चय होकर कठिन परिश्रम करने...