पीलीभीत, सितम्बर 6 -- पीलीभीत। उपाधि महाविद्यालय में प्राचार्य प्रो. दुष्यंत कुमार के नेतृत्व में डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन उल्लास से मनाया गया। प्राचार्य ने संबोधन में कहा कि एक छात्र अपने जीवन में शिक्षक के महत्व को भलीभॉति समझना चाहिए । एक शिक्षक हमारे लिए आदर्श के रूप में प्रेरणा स्रोत होते हैं। इस मौके पर डॉ. दिवाकर सिंह, डॉ.केपी सिंह, दुर्गेशधर द्विवेदी, अशोक कुमार, सुरेश माली, जितेद्र पटेल, अजय कुमार, राजेन्द्र, आनन्द गुप्ता आदि रहे। चौधरी निहाल सिंह कॉलेज में शिक्षक शिक्षिकाओं को किया गया सम्मानित पीलीभीत। चौधरी निहाल सिंह पब्लिक स्कूल, इण्टर कालेज और पीजी कॉलेज ऐमी में डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन शिक्षक दिवस के रूप में मनाया गया। प्राचार्य डॉ. एसपी सिंह ने बताया कि डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन महान शिक्षाविद एवं समाज ...