दरभंगा, सितम्बर 22 -- दरभंगा। ध्रुपद परंपरा के लिए विश्व विख्यात दरभंगा घराने की 13वीं पीड़ी के कलाकार पंडित डॉ. समित मल्लिक को आकाशवाणी महानिदेशालय, प्रसार भारती, नई दिल्ली ने टॉप ग्रेड प्रदान किया है, जो कि कलाकार की सर्वोच्च श्रेणी का मानक है। डॉ. मल्लिक का प्रारंभिक संगीत प्रशिक्षण बाल्यकाल में ही उनके पिता एवं गुरु पद्मश्री पंडित राम कुमार मल्लिक के सान्निध्य में आरंभ हुआ। साथ ही उन्हें अपने पितामह प्रसिद्ध ध्रुपदाचार्य पंडित विदुर मल्लिक से भी सीधे शिक्षण प्राप्त करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। डॉ. मल्लिक ने प्राचीन ध्रुपद शैली को आज के श्रोताओं तक पहुंचाने में विशेष भूमिका निभाई है। वे समर्पित साधना, परंपरागत शैली और रचनात्मक अभिव्यक्ति के संगम के रूप में प्रतिष्ठित हैं। ध्रुपद की प्राचीन परंपरा को आधुनिक मंचों पर जीवंत रखने वाले डॉ. म...