रुद्रपुर, अगस्त 13 -- सितारगंज। वैश्विक मानवाधिकार श्रमिक सुरक्षा परिषद ने डॉ. सत्य मित्र सिंह को ग्रामीण विकास प्रकोष्ठ का राष्ट्रीय संयोजक नियुक्त किया है। अध्यक्ष खूब सिंह 'विकल' ने बताया कि संगठन का विस्तार करने के तहत विभिन्न पदों पर नियुक्ति की जा रही है। डॉ. सत्य मित्र गांव छोटा लालपुर, वाराणसी उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। वह अल्मोड़ा जिले के एक महाविद्यालय में प्राध्यापक के रूप में कार्यरत है। वहीं, विकल ने डॉ. सत्य मित्र को राष्ट्रीय कार्यकारिणी के साथ ही देश के सभी प्रदेशों में प्रकोष्ठ के संयोजक, सह संयोजक व उनकी कार्यकारिणी गठन करने का भी निर्देश दिया है। डॉ. सत्य मित्र सिंह को ग्रामीण विकास प्रकोष्ठ का राष्ट्रीय संयोजक बनाए जाने पर कई लोगों ने उन्हें बधाई दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...