गोरखपुर, दिसम्बर 9 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। हरसेवकपुर निवासी डॉ. सत्येंद्र कुमार सत्यार्थी का चयन आर्मेनिया सरकार की नेशनल अकादमी ऑफ साइंसेस में सीनियर रिसर्चर (शोध वैज्ञानिक) पद पर हुआ है। उन्हें नैनो टेक्नोलॉजी व ऊर्जा भंडारण क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रोजेक्ट के लिए अंतरराष्ट्रीय रिसर्च फंडिंग भी मिली है, जो दुनिया के केवल चार वैज्ञानिकों को प्रदान की गई। डॉ. सत्यार्थी ने महात्मा गांधी इंटर कॉलेज से स्कूली शिक्षा व नोएडा के गलगोटिया कॉलेज से बीटेक और एमटेक किया है। वर्तमान में वे आईआईआरटी, खड़गपुर में रिसर्च एसोसिएट हैं। चयन पर परिजनों व महात्मा गांधी इंटर कॉलेज के शिक्षकों ने बधाई दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...