लखनऊ, फरवरी 24 -- लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। लोहिया संस्थान में हड्डी रोग विभाग के पूर्व अध्यक्ष स्व. डॉ. सचिन अवस्थी की याद में क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। यूनिटी कप स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन संस्थान के निदेशक डॉ. सीएम सिंह ने किया। टूर्नामेंट का उद्घाटन के बाद निदेशक डॉ. सीएम सिंह ने बल्लेबाजी क्षमता का प्रदर्शन किया। जिससे दर्शकों को बहुत आनंद आया। मैच में मुख्य सीएमएस डॉ. अजय सिंह, डॉ. विक्रम सिंह, डॉ. भुवन, डॉ. अन्शुमान पांडेय, डॉ. दिनकर कुलश्रेष्ठ, डॉ. आलोक, डॉ. संजीत, डॉ. विकास वर्मा, डॉ. विनीत समेत अन्य डॉक्टर-कर्मचारी मौजूद रहे। निदेशक ने कहा कि यूनिटी कप स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट डॉ. सचिन अवस्थी की याद में किया गया। डॉ. सचिन ने संस्थान के हड्डी रोग विभाग को ऊंचाईयों तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। टूर्नामेंट का मकसद...