काशीपुर, सितम्बर 27 -- काशीपुर। काशीपुर स्थित ग्लोबल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (जीपर) के अध्यक्ष डॉ. अनिल कुमार सक्सेना को एक बार फिर दुनिया के शीर्ष 2 प्रतिशत वैज्ञानिकों में शामिल किया गया है। स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी और एल्सेवियर द्वारा जारी रिपोर्ट में लगातार पांचवें वर्ष उन्हें यह प्रतिष्ठित स्थान मिला है। यह उपलब्धि फार्मास्युटिकल विज्ञान में उनके आजीवन समर्पण और उत्कृष्ट योगदान का प्रमाण है। डॉ. सक्सेना केंद्रीय औषधि अनुसंधान संस्थान, लखनऊ के एमपीसी प्रभाग में मुख्य वैज्ञानिक के पद पर कार्य कर चुके हैं और एमेरिटस वैज्ञानिक के रूप में सेवानिवृत्त हुए। दवा की खोज और कम्प्यूटेशनल रसायन विज्ञान के क्षेत्र में उनके शोध ने राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उन्हें अलग पहचान दिलाई। उनके नेतृत्व में जीपर ने फार्मास्युटि...