वाराणसी, जनवरी 1 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा एवं अखिल भारतीय कायस्थ विचार मंच की ओर से गुरुवार को डॉ. सम्पूर्णानन्द की 135वीं जयंती मनाई गई। तेलियाबाग स्थित पार्क में डॉ. सम्पूर्णानन्द की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। संस्था ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से एक जनवरी को सार्वजनिक अवकाश और जालपा देवी पर उनके पैतृक आवास को राष्ट्रीय स्मारक घोषित करने की मांग रखी। प्रदेश अध्यक्ष उदय कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि डॉ. सम्पूर्णानन्द चिंतक, मनीषी थे। उन्होंने काशी के विकास में विशिष्ट योगदान किया और वह समाजवादी विचारधारा के पोषक थे। उन्होंने कायस्थ समाज को शहर को प्रदूषण मुक्त बनाने का संकल्प लेने की अपील की। इस दौरान पूर्वांचल उपभोक्ता कल्याण समिति के संरक्षक तिलकराज कपूर, एमएलसी आशुतोष सि...