मऊ, सितम्बर 8 -- दोहरीघाट। अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल यूनिवर्सिटी के प्रथम दीक्षांत समारोह में दोहरीघाट के डा.संदीप कुमार गुप्ता को डॉक्टर ऑफ मेडिसिन की उपाधि के साथ उत्कृष्ट शैक्षणिक प्रदर्शन के लिए उन्हें एमडी में ओवरऑल सेकंड हाइएस्ट मार्क्स प्राप्त करने पर रजत पदक से सम्मानित किया गया। यह सम्मान राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, चिकित्सा शिक्षा राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह ने संयुक्त रूप से प्रदान किया। डा.संदीप गुप्ता ने कहा यह मेरे जीवन का गौरवपूर्ण क्षण है। गुरूजनों के आशीर्वाद, परिवार के सहयोग और संस्थान के मार्गदर्शन ने ही इस उपलब्धि को संभव बनाया। यह सम्मान केवल मेरा नहीं, बल्कि उन सभी का है, जिन्होंने मुझे हर कदम पर प्रेरणा और समर्थन दिया। डा.संदीप की इस उपलब्धि पर परिजनों और उनके शुभचिंतकों में खुशी का माहौल ...