पटना, दिसम्बर 29 -- लघु जल संसाधन मंत्री डॉ. संतोष कुमार सुमन, बिहार विधान परिषद में सत्तारूढ़ दल के सचेतक नीरज कुमार और सत्तारूढ़ दल के उप नेता प्रो. राजेंद्र प्रसाद गुप्ता के आप्त सचिव (सरकारी) पद पर बिहार प्रशासनिक सेवा के तीन अधिकारियों को तैनात किया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने सोमवार को इस संबंध में अधिसूचना जारी की। विभाग के अनुसार, पटना के अपर समाहर्ता अनिल कुमार को लघु जल संसाधन मंत्री डॉ. संतोष कुमार सुमन का आप्त सचिव (सरकारी) के पद पर स्थानांतरित किया गया है। वहीं, पदस्थापना की प्रतीक्षा में रहे सुबोध कुमार को बिहार विधान परिषद में सत्तारूढ़ दल के सचेतक नीरज कुमार का आप्त सचिव (सरकारी) और पदस्थापन की प्रतीक्षा में रहे जयंत जायसवाल को बिहार विधान परिषद में सत्तारूढ़ दल के उप नेता प्रो. राजेंद्र प्रसाद गुप्ता का आप्त सचिव (सर...