प्रयागराज, सितम्बर 18 -- केंद्रीय रेल विद्युतीकरण संगठन (कोर) में डॉ. संजय सिंह नेगी ने मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (सीएओ) का कार्यभार ग्रहण कर लिया है। इससे पूर्व वह कोर में चीफ इलेक्ट्रिक इंजीनियर/पीएंडडी के पद पर कार्यरत थे। रेलवे बोर्ड के निदेशक अवस्थापना रविंद्र पांडेय ने 17 सितंबर को उनकी नियुक्ति का पत्र जारी किया था। कार्यभार संभालने के बाद उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया। नार्दन रेलवे मेंस यूनियन, कोर शाखा के पदाधिकारियों ने शॉल ओढ़ाकर और बुके भेंटकर उनका स्वागत किया। इस दौरान यूनियन प्रतिनिधियों ने कर्मचारियों से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा भी की। मौके पर आरबी थापा, रंजना गुप्ता, इश्तेखार अहमद सहित कई अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...