गुड़गांव, जून 17 -- गुरुग्राम। शिक्षा के क्षेत्र में 35 वर्षों का विस्तृत शैक्षणिक और प्रशासनिक अनुभव रखने वाले वरिष्ठ शिक्षाविद संजय कौशिक ने मंगलवार को गुरुग्राम विश्वविद्यालय के नए कुलपति के रूप में कार्यभार संभाल लिया है। हरियाणा राजभवन चंडीगढ़ द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, राज्यपाल एवं विश्वविद्यालय के कुलाधिपति बंडारू दत्तात्रेय ने डॉ. संजय कौशिक को यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है। प्रोफेसर कौशिक गुरुग्राम विश्वविद्यालय के तीसरे कुलपति बने हैं। उन्होंने प्रोफेसर सुशील कुमार तोमर का स्थान लिया है, जो प्रोफेसर दिनेश कुमार का कार्यकाल समाप्त होने के बाद 27 जनवरी, 2025 से कुलपति का अतिरिक्त प्रभार देख रहे थे। कार्यभार संभालने के बाद नवनियुक्त कुलपति डॉ. संजय कौशिक ने अपने प्रमुख उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि विश्वविद्...