प्रयागराज, दिसम्बर 10 -- उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज के सेंट्रल हॉस्पिटल में वरिष्ठ सर्जन के रूप में कार्यरत डॉ. संजय कुमार को चिकित्सा क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए राष्ट्रीय चिकित्सा सेवा श्रीसम्मान से सम्मानित किया गया। यह सम्मान मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन की ओर से अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर पब्लिक सर्वे ग्रुप ऑफ इंडिया के जनमत सर्वेक्षण के आधार पर प्रदान किया गया है। नई दिल्ली में आयोजित समारोह में देशभर के लगभग 30 चयनित डॉक्टरों में से डॉ. संजय कुमार को भारतीय रेलवे में उत्कृष्ट सर्जरी सेवाओं, कोविड-19 में योगदान और गरीब मरीजों के प्रति संवेदनशीलता के लिए यह सम्मान दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...