जौनपुर, अगस्त 26 -- जौनपुर, संवाददाता। बहुजन समाज पार्टी ने एक बार फिर डॉ. संग्राम भारती पर भरोसा जताते हुए उन्हें चौथी बार जौनपुर का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है। पार्टी नेतृत्व ने संगठन को मजबूती देने और आगामी चुनाव की तैयारियों को देखते हुए यह निर्णय लिया है। जिलाध्यक्ष ने कहा कि पार्टी ने जो विश्वास उन पर जताया है, वे उस पर खरे उतरने का हर संभव प्रयास करेंगे और पार्टी को नई उंचाईयों पर ले जाने का काम करेंगे। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे पूरी निष्ठा और लगन से संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत बनाने में सहयोग करें। इस अवसर पर जिला महासचिव डॉ. अनिल शर्मा, मल्हनी विधानसभा महासचिव रमेश चंद्र मौर्य, अमर नाथ, साहबलाल गौतम, सुरेंद्र प्रधान, चंद्रेज भारती, रामचंद्र नागर, संजय गौतम, डॅा़ अखिलेश चंद्र, लालसाहब, सुनील कुमार, वेद प्रकाश, आनंद राव...