गोरखपुर, जुलाई 18 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। शहर के एक निजी होटल में 16 जुलाई को इनरव्हील रेनबों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। डॉ. संगीता ने अध्यक्ष पद की शपथ ली वहीं सचिव के लिए मंजू तुलस्यान ने शपथ ग्रहण किया। इसके अलावा कोषाध्यक्ष रंजीता मल्ल, नेहा सोनी, स्मृति गुप्ता एडिटर, आकांक्षा गोयल, स्नेहा गुप्ता, प्रीति गुप्ता आदि को भी शपथ दिलाई गई। इस दौरान पूजा गोयल ने संगीता को कार्यभार दिया और सचिव नम्रता ने अतिथियों को सम्मानित किया। कार्यक्रम में घरेलू उद्योग करने वाली महिलाओं की ओर से विविध स्टाल भी लगाए गए। जहां सभी ने बहुत उत्साह से सावन के स्टाल पर खरीदारी भी की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...