दरभंगा, नवम्बर 30 -- दरभंगा। कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर ज्योतिष विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. अवधेश कुमार श्रोत्रिय को आचार्य वराहमिहिर राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। संस्कृत व ज्योतिष के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए उन्हें केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, भोपाल परिसर एवं आदिवासी बाल कल्याण एवं संस्कृत शिक्षा समिति, रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी के दौरान शुक्रवार को यह सम्मान दिया गया है। पीआरओ निशिकांत ने बताया कि संगोष्ठी में देश भर के करीब डेढ़ दर्जन विद्वानों ने अपने शोधपत्रों का वाचन किया। यह कार्यक्रम केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, नई दिल्ली के कुलपति प्रो. श्रीनिवास वरखेड़ी के संरक्षण में आयोजित किया गया था। डॉ. श्रोत्रिय को पुरस्कृत किए जाने से संस्कृत वि...