बक्सर, नवम्बर 1 -- खींचतान सूची में नामित तीनों डॉक्टरों ने प्रभार नहीं लिया था बिना प्रभार दिए स्वतः सेवानिवृत हो गए थे डॉ. सिंह बक्सर, हमारे संवाददाता। अनुमंडल अस्पताल की प्रभारी उपाधीक्षक डॉ. श्रुति प्रकाश होंगी। यह प्रभार सिविल सर्जन डॉ. शिव कुमार प्रसाद चक्रवर्ती ने दिया है। बता दें कि प्रभार को लेकर खींचतान चल रही थी। अस्पताल के सबसे सीनियर चिकत्सक डॉ. बीरेंद्र राम प्रभार लेने के लिए तैयार नहीं थे। वह लंबे समय से इससे बचने का उपाय निकाल रहे थे। प्रभार के खींचतान को कम करने के लिए सिविल सर्जन ने तीन वरीयता क्रम में तीन सीनियर डॉक्टरों की लिस्ट निकाली थी। परंतु जब डॉ. गिरीश सिंह सेवानिवृत हो रहे थे। तब सूची में नामित तीनों डॉक्टरों ने प्रभार नहीं लिया था। ऐसे में बिना प्रभार दिए ही डॉ. गिरीश सिंह सेवानिवृत हो गए। इस समस्या का समाधान क...