गौरीगंज, जून 23 -- गौरीगंज। संवाददाता भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के 72वें बलिदान दिवस पर भाजपा जिला मुख्यालय पर गोष्ठी आयोजित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सुधांशु शुक्ला ने की। जबकि मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश महामंत्री व एमएलसी गोविंद नारायण शुक्ला रहे। गोविंद नारायण शुक्ला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाकर डॉ. मुखर्जी के सपनों को साकार किया। उन्होंने देश की एकता और अखंडता के लिए अपना जीवन बलिदान कर दिया। तिलोई विधायक व राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह ने कहा कि डॉ. मुखर्जी अखंड भारत के स्वप्नदृष्टा थे। बिना परमिट कश्मीर जाकर उन्होंने राष्ट्र के लिए प्राणों की आहुति दी। गोष्ठी का संचालन जिला मंत्री प्रभात शुक्ला ने किया। कार्यक्रम में पूर्व विधायक चंद्र प्रकाश मिश्र, पूर्व ...