नैनीताल, जून 23 -- नैनीताल। भाजपा की ओर से जनसंघ संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर सोमवार को नैनीताल क्लब में विधानसभा स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसकी शुरुआत पुष्पांजलि से हुई। इस मौके पर हल्द्वानी मेयर गजराज बिष्ट ने डॉ. मुखर्जी के राष्ट्र समर्पण और विचारधारा से अवगत कराया। विधायक सरिता आर्या ने संगठन को उनके विचारों से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। मंडल अध्यक्ष नितिन कार्की ने सभी अतिथियों को पुष्पगुच्छ, प्रतीक चिह्न, नीब करौरी बाबा की फोटो व शॉल भेंट कर स्वागत किया। यहां देवेंद्र ढैला, विजय भट्ट, शांति मेहरा, ज्योति ढौंडियाल, अरविंद पडियार, भगवत रावत, आनंद बिष्ट, बिमला अधिकारी, दया किशन पोखरिया, मोहन नेगी, हरीश राणा, रीना मेहरा, जीवंती भट्ट, आयुष भंडारी, कमल जोशी, प्रदीप बिष्ट आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान...