अलीगढ़, जुलाई 7 -- हरदुआगंज, संवाददाता। जनसंघ संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जन्म दिवस के उपलक्ष में राम लला मंदिर रामलीला मैदान के सामने उनके चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया। इस दौरान एक संगोष्ठी का आयोजन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष मनोज भारद्वाज तथा संचालन मंडल महामंत्री नरेश शर्मा ने किया। जिला मीडिया प्रभारी जितेंद्र गोविल व सह जिला कोषाध्यक्ष सुशील गुप्ता ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए राष्ट्र की एकता और संविधान के लिए किए गए योगदान को कार्यकर्ताओं के समक्ष रखा। संगोष्ठी में संदीप जादौन, विपिन शर्मा, आशीष शर्मा, प्रेमशंकर बच्चन, प्रेमशंकर कुशवाह, पलाश मित्तल, अभिषेक राघव, अतीश चौहान, संतोष पचौरी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे। चंडौस में मुखर्जी के बलिदान को किया या...