कोडरमा, जून 24 -- सतगावां, प्रतिनिधि। सतगावां प्रखंड स्थित महेश्वर नाथ विवाह भवन में सोमवार को जनसंघ के संस्थापक एवं महान विचारक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 72वीं पुण्यतिथि श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा प्रखंड अध्यक्ष बालमुकुंद सिंह समेत पार्टी के अन्य कार्यकर्ता शामिल हुए। सर्वप्रथम उपस्थित लोगों ने डॉ. मुखर्जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर वक्ताओं ने उनके जीवन, विचारों और राष्ट्रहित में किए गए कार्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला। साथ ही, उनके आदर्शों पर चलने और उन्हें अपने जीवन में उतारने का आह्वान भी किया गया। इस कार्यक्रम में प्रखंड के रंजीत सिंह, कौशल सिंह, नरेश यादव, अविनाश यादव, सुबोध सिंह सहित कई अन्य कार्यकर्ता एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...