पूर्णिया, जून 24 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय में सोमवार को भारतीय जनसंघ के संस्थापक और महान राष्ट्रभक्त डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि को राष्ट्रीय बलिदान दिवस के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज सिंह ने की। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि डॉ. मुखर्जी एक बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी, प्रखर शिक्षाविद, महान राजनेता और सच्चे मानवतावादी थे। उनका मानना था कि सम्पूर्ण भारत एक है और धर्म के आधार पर विभाजन के वे कट्टर विरोधी थे। उन्होंने हमेशा सांस्कृतिक एकता को महत्व दिया। इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष प्रफुल्ल रंजन वर्मा, विधायक विजय खेमका, उप महापौर पल्लवी गुप्ता, डा.संजीव कुमार समेत अनेक भाजपा नेता और सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...