जामताड़ा, जुलाई 7 -- जामताड़ा, प्रतिनिधि। भारतीय जनसंघ के संस्थापक, महान शिक्षाविद् एवं प्रखर राष्ट्रवादी विचारक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती के अवसर पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन भाजपा नगर अध्यक्ष गौउर बाउरी की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष सह भाजपा नेता वीरेंद्र मंडल ने डॉ. मुखर्जी के विचारों और उनके राष्ट्र के प्रति योगदान को याद किया। मौके पर उन्होंने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी न सिर्फ एक महान शिक्षाविद् थे, बल्कि उन्होंने भारतीय राजनीति को नई दिशा देने का कार्य किया। एक देश में दो विधान, दो प्रधान और दो निशान नहीं चलेंगे यह उनका उद्घोष आज भी हमारी राष्ट्रभक्ति की नींव है। उनके बलिदान ने जम्मू-कश्मीर को भारत से पूर्णतः जोड़ने की राह प्रशस्त की। हमें उनके विचारों और सि...