लखनऊ, जुलाई 6 -- लखनऊ, संवाददाता। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 125वीं जन्म जयंती के अवसर पर सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने रविवार को बीकेटी स्थित श्रीपति लॉन में आयोजित संगोष्ठी में हिस्सा लेकर उनकी पावन स्मृतियों को नमन किया। इस अवसर पर डॉ. राजेश्वर सिंह ने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी ने 'राष्ट्र प्रथम की जो विचारधारा दी, वही भारतीय जनता पार्टी की मूल आत्मा है। इसी विचारधारा के बल पर भाजपा आज 14 करोड़ कार्यकर्ताओं के साथ विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी के रूप में स्थापित है। डॉ. सिंह ने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने ही भारतीय जनसंघ की स्थापना की और दो निशान, दो प्रधान, दो विधान - नहीं चलेंगे का नारा देकर कश्मीर को भारत से पूर्णतः जोड़ने की मांग की। उन्होंने कश्म...