अयोध्या, जुलाई 7 -- रौजागांव। भाजपा नगर रुदौली द्वारा भारतीय जनसंघ पार्टी के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस भास्कर पब्लिक स्कूल शेखाना में मनाया गया। इस मौके पर विचार गोष्ठी आयोजित की गई। गोष्ठी में मुख्य अतिथि भाजपा जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार पाण्डेय खुन्नू ने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान आज भी हम सभी को देश की सैद्धांतिक राजनीति, राष्ट्र, समाज और शिक्षा के क्षेत्र में प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि उनके सुझाए आदर्शों पर केंद्र और प्रदेश में भाजपा की सरकार गरीब किसान, समाज के निचले पायदान एवं सभी वर्गों के कल्याण के लिए काम कर रही हैं। पूर्व नगर अध्यक्ष शतींद्र प्रकाश शास्त्री ने उनके जीवन पर प्रकाश डाला। संचालन दुर्गेश चंद्र श्रीवास्तव ने किया। इस दौरान शेखर गुप्त, श्याम बाबू गुप्त, राज किशोर सिंह, सभा...