गंगापार, जुलाई 6 -- भारतीय जनसंघ के संस्थापक, महान शिक्षाविद डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जयंती पर सोरांव विधानसभा मंडल बहरिया में रामानंद बीरबल पटेल महाविद्यालय सराय सुलतान में रविवार को संगोष्ठी का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि गंगापार जिला महामंत्री मनोज निषाद ने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी एक महान शिक्षाविद, वकील, लेखक, प्रभावशाली वक्ता एवं प्रखर राष्ट्रवादी थे। उनका जन्म छह जुलाई 1901 को कोलकाता में हुआ। 23 जून 1953 को उन्होंने देश की एकता के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान कर दिया। इस मौके पर आलोक गुप्ता, पंकज श्रीवास्तव, राकेश शुक्ला, अतुल मिश्रा आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...